I.A. Richards Figurative Language (Practical Criticism)

I.A. Richards Figurative Language (Practical Criticism)

- This blog is part of task given by Dilipsir.(Click here)


10. केदार नाथ सिंह की कविता- विद्रोह (Rebellion)

आज घर में घुसा
तो वहां अजब दृश्य था
सुनिये- मेरे बिस्तर ने कहा-
यह रहा मेरा इस्तीफ़ा
मैं अपने कपास के भीतर
वापस जाना चाहता हूं

उधर कुर्सी और मेज़ का
एक संयुक्त मोर्चा था
दोनों तड़पकर बोले-
जी- अब बहुत हो चुका
आपको सहते-सहते
हमें बेतरह याद आ रहे हैं
हमारे पेड़
और उनके भीतर का वह
ज़िंदा द्रव
जिसकी हत्या कर दी है
आपने

उधर आलमारी में बंद
किताबें चिल्ला रही थीं
खोल दो-हमें खोल दो
हम जाना चाहती हैं अपने
बांस के जंगल
और मिलना चाहती हैं
अपने बिच्छुओं के डंक
और सांपों के चुंबन से

पर सबसे अधिक नाराज़ थी
वह शॉल
जिसे अभी कुछ दिन पहले कुल्लू से ख़रीद लाया था
बोली- साहब!
आप तो बड़े साहब निकले
मेरा दुम्बा भेड़ा मुझे कब से
पुकार रहा है
और आप हैं कि अपनी देह
की क़ैद में
लपेटे हुए हैं मुझे

उधर टी.वी. और फोन का
बुरा हाल था
ज़ोर-ज़ोर से कुछ कह रहे थे
वे
पर उनकी भाषा
मेरी समझ से परे थी
-कि तभी
नल से टपकता पानी तड़पा-
अब तो हद हो गई साहब!
अगर सुन सकें तो सुन
लीजिए
इन बूंदों की आवाज़-
कि अब हम
यानी आपके सारे के सारे
क़ैदी
आदमी की जेल से
मुक्त होना चाहते हैं

अब जा कहां रहे हैं-
मेरा दरवाज़ा कड़का
जब मैं बाहर निकल रहा था.

(तहलका हिन्दी के संस्कृति विशेषांक अंक मे प्रकाशित। कविता संग्रह ‘सृष्टि पर पहरा’ राजकमल प्रकाशन से शीघ्र प्रकाश्य)


उलझनो वाले शब्द: 

  • बेतरह –  1. विकट रूप से 
                           2. असाधारण रूप से 
 
  • दुम्बा भेड़ा - मेढ़ों या भेड़ों की एक जाति जिनकी दुम चक्की की पाट की तरह गोल और भारी होती है;


Basic idea of poem:

The poem deeply critiques human greed and the exploitation of nature and its resources in the glare of modernity. Through the voices of objects and nature, it warns that if we fail to heed their cries, they will rebel and abandon us. It emphasizes the necessity of establishing harmony between humans and nature.


Questions:

1.जिंदा द्रव जिसकी हत्या कर दी है, What is meaning of this line in the poem?

2. किताबें और बिच्छुओं के डंक, What is the connection between them?

3.What is the meaning of  'दुम्बा भेड़ा' and how is it connected to this poem?


Similar words: 

Reduction,decline, decrease.




Reference:


“Just Poems.” Dilip Barad | Teacher Blog, Dilip Barad, 23 September 2015, https://blog.dilipbarad.com/2015/09/just-poems.html?m=1. Accessed 23 September 2015.

Comments